सेल्फी ले कर छात्रों का बढा़या मनोबल
सेल्फी विद् कैम्पस कार्यक्रम के तहत एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने शिक्षण संस्थानों में छात्रों को विद्यार्थी परिषद् के विचारो से अवगत कराये और सेल्फी लेकर छात्रों के मनोबल व एकजुटता को बढाया ।मेजा रोड नगर मंत्री सोनू दुबे ने कहा कि इस अभियान के तहत छात्रों को विद्यार्थी परिषद् के विचारों से जोड़ने आया हुँ ।
जिला सेल्फी विथ कैंपस प्रमुख अनिल त्रिपाठी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद् का स्थापना काल से ही लक्ष्य है । सभी शैक्षणिक संस्थानों में संगठन मजबुत करना और आम छात्रों के बिच प्रतियोगिता,दौड़ ,अन्त्याक्षरी,आदि कार्यक्रमों के माध्यम से कैम्पस में पहुँचकर छात्र/युवाओं में राष्ट्रवाद का भाव जगाना और छिपी हुयी प्रतिभा को उजागर करना एवं गुडांगर्दी ,छात्राओं से छेड़छाड़,नशा मुक्ति एवं प्रशासन की तानाशाही से मुक्ति दिलाने के लिए अभियान जारी है ।छात्र शक्ति के माध्यम से सभी गलत कारनामों को रोकना छात्र हित की रक्षा के लिए छात्रों को इस अभियान का हिस्सा बनें व संगठन से जुड़ने के लिए आग्रह करने आया हुँ ।
इस दौरान सिरसा के लाला राम लाल अग्रवाल इण्टर कालेज ,लाला लक्ष्मी नारायण डिग्री कालेज के कालेज /महाविद्यालय के स्कुलों में यह कार्यक्रम चलाया गया ।मौके पर अनुप तिवारी,अनिल त्रिपाठी,शुभम उपाध्याय,ऊरूवा नगर मंत्री नागेश मिश्रा,मेजा रोड नगर मंत्री सोनु दुबे सहीत दर्जनों छात्र और अभाविप कार्यकर्ता मौजूद थे ।
7388848900
जवाब देंहटाएंHmm apke sath h
जवाब देंहटाएं