मेजा/इलाहाबाद
लगातार हो रही बारिश के कारण मेजा क्षेत्र के उपरौड़ा लोहारी में कच्चा मकान गिरने से एक महिला की मौत हो गई उपरौड़ा के रहने वाले हजरतुल पत्नी अनवर दंपति दोनो घर पर अकेले रहते थे वृहस्पतिवार के दिन अनवर बाज़ार निकले थे तभी अचानक उनका मिट्टी का बना घर गिर गया, और घर मे ही उनकी पत्नी दबी रह गई आस-पास के लोगो द्वारा उनको निकाला गया गम्भीर अवस्था मे उन्हें इलाज के लिये हॉस्पिटल भेजा गया जहाँ उनकी रास्ते मे ही मौत हो गई।