मेजा की शिक्षिका संगीता चौधरी को उपमुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

मेजा की शिक्षिका संगीता चौधरी को उपमुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य संगीत चौधरी को सम्मानित करते हुए

रिपोर्ट:  अतुल तिवारी

प्रयागराज (मेजा)। शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय सम्मान समारोह में मेजा विकास खंड की शिक्षिका संगीता चौधरी को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सम्मानित किया।

जिला पंचायत सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत उपमुख्यमंत्री ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से की। इसके बाद शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट व सराहनीय योगदान देने वाले शिक्षकों को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

संगीता चौधरी, जो वर्तमान में प्राथमिक विद्यालय बड्डीहा (मेजा) में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं, को विद्यालय में वर्षपर्यंत गुणवत्तापूर्ण शिक्षण और पाठ्य सहगामी क्रियाओं में उल्लेखनीय योगदान के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया।

इससे पूर्व भी उन्हें ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक प्रमुख मेजा द्वारा शिक्षा और खेल के क्षेत्र में सराहनीय कार्य हेतु सम्मानित किया जा चुका है। साथ ही जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्रयागराज द्वारा जनपद स्तर पर आयोजित कला, क्राफ्ट और पपेट्री प्रतियोगिता में भी उनकी उपलब्धियों को मान्यता मिली है। खंड शिक्षा अधिकारी मेजा कैलाश सिंह ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि संगीता चौधरी ने विद्यालयी शिक्षा के साथ-साथ खेलों के क्षेत्र में भी विशिष्ट पहचान बनाई है। वर्तमान समय में वह इंडियन गेम्स एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन की सचिव के रूप में भी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। संगीता चौधरी को शिक्षक दिवस पर उपमुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किए जाने पर प्राथमिक शिक्षक संघ मेजा के अध्यक्ष मनीष तिवारी सहित बटुकनाथ, उपमा श्रीवास्तव, रोहित त्रिपाठी, प्रवीण पटेल, इंद्रजीत यादव समेत अनेक शिक्षकों व शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएँ दीं।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने