आखिर क्यू गिरफ्तार हुए सपा नेता नितेश तिवारी?? जानें

मेजा पुलिस ने सपा नेता नितेश तिवारी को किया नज़र बन्द
सपा नेता नितेश तिवारी




 मेजा/ प्रयागराज  मुख्यमंत्री के स्वागत में मेजारोड बाजारों में कड़ी सुरक्षा, मेजारोड बाजारों में लगातार गस्त कर रही मेजा पुलिस, और वही समाजवादी पार्टी के युवा नेता  नितेश तिवारी को मेजा पुलिस ने सुबह  उनके आवास से उठा ले गई, बता दे कि  कट्टर समाजवादी युवा नेता नितेश तिवारी ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर  अपना विरोध जताया था, व  समाजवादी पार्टी की होर्डिंग निकालने पर भी होर्डिंग निकाल रहे कर्मचारियों से भी बात विवाद हुआ था,  जिसकी ख़बर लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस प्रमुखता से प्रकाशित किया था, नितेश तिवारी ने बताया कि  मुख्यमंत्री के आने से पहले ही अन्य दलो के कार्यकर्ताओं की लगी होर्डिंग उतरवाई जा रही है।

यह डर नही तो क्या है?

योगी सरकार पूरी तरह से असफ़ल है, और पूरी तरह डरी हुई है, उन्हें लगता है, की अब मेरी सरकार दुबारा नही आने वाली, इस लिए उन्होंने पुलिस को आगे कर, हम विपक्षियों को गिरफ़्तार करवा रही है,

वही मेजा पुलिस की माने तो मुख्यमंत्री के  आगमन व कार्यक्रम में किसी भी तरह की असुविधाएं न उतपन्न हो, इस लिए मेजारोड बाज़ार, पूरी तरह मेजा पुलिस के निगरानी में बना रहेगा।

  मेजा से कुमार सत्यम गौड़ की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने