कल 22/05/2018 को तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से युवक पंचम लाल पाल पुत्र मुन्नी लाल पाल की मौत हो गई थी पोस्टमार्टम होने के बाद युवक का शव बरसैता गांव पहुंचा शव की दशा देखते परिजनों का गुस्सा आसमान छूने लगा और गांव के आक्रोशित लोगों ने मेजारोड कोहडार मार्ग पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया जानकारी मिलते ही मेजा पुलिस सहित तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास किया मगर असफल रहे, गुस्साये लोगो की मांग थी कि SDM मेजा घटना स्थल पर आए और पीड़ित परिजनों की दशा देखे उनकी आर्थिक स्थिति कैसी है एक गरीब परिवार की मदद करे तभी हम लोग यहां से हटेंगे।
इसकी सूचना जैसे ही एसडीएम मेजा रिंकी जैसवाल को मिली तत्काल मेजा एसडीएम रिंकी जैसवाल को आना पड़ा और एसडीएम साहिबा ने आक्रोशित लोगों को समझाया और परिजनों को हर आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया तब जाके लोगों ने जाम हटाया।
मेजा से कुमार सत्यम गौर की रिपोर्ट
इसकी सूचना जैसे ही एसडीएम मेजा रिंकी जैसवाल को मिली तत्काल मेजा एसडीएम रिंकी जैसवाल को आना पड़ा और एसडीएम साहिबा ने आक्रोशित लोगों को समझाया और परिजनों को हर आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया तब जाके लोगों ने जाम हटाया।
मेजा से कुमार सत्यम गौर की रिपोर्ट