बस ने बाइक सवारों को कुचला, दो की मौत, हाईवे पर बवाल
लेखक: कुमार सत्यम गौड़
रिपोर्ट: अतुल तिवारी
मेजा/प्रयागराज। मांडा थाना क्षेत्र के आंधी चौराहे पर बुधवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक तेज़ रफ्तार टूरिस्ट बस ने बाइक सवार दो युवकों को बुरी तरह कुचल दिया। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मृतकों के परिजन और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में हाईवे पर उतर आए और प्रयागराज–मिर्जापुर हाईवे को पूरी तरह जाम कर दिया। आक्रोशित भीड़ ने टूरिस्ट बस को घेर लिया और उसमें तोड़फोड़ कर दी। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि बस में बैठे तीर्थयात्रियों से भी मारपीट की नौबत आ गई। प्रारंभिक सूचना पर मौके पर केवल तीन–चार पुलिसकर्मी ही पहुंचे थे, जिससे लोगों का गुस्सा और भड़क गया। लेकिन स्थिति गंभीर होती देख बाद में भारी पुलिस बल बुलाया गया। मेजा पुलिस मौके पर पहुंच गई है और भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है।
वहीं, एसडीएम मेजा भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण हादसे के बाद हालात बिगड़े। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर तुरंत पुलिस बल पहुंचा होता तो हाईवे पर बवाल और तोड़फोड़ की स्थिति पैदा नहीं होती। फिलहाल मौके पर भारी भीड़ मौजूद है और माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।