उरुवा ब्लाक प्रमुख आरती गौतम ने फहराया तिरंगा, देशभक्ति के नारों से गूंजा परिसर
लेखक: अतुल तिवारी प्रतिनिधि मेजा, प्रयागराज
मेजा: प्रयागराज। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ब्लाक उरुवा परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख आरती गौतम ने ध्वज फहराकर राष्ट्रगान के साथ समारोह की शुरुआत की। इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पप्पू गौतम भी मौजूद रहे और उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
अपने संबोधन में आरती गौतम ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि आज का दिन हमें उनके संघर्षों को स्मरण करने और राष्ट्र की सेवा का संकल्प लेने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने सभी से एकजुट होकर विकास और सद्भाव की राह पर चलने की अपील की।
ध्वजारोहण के समय ब्लाक परिसर में देशभक्ति के नारों की गूंज रही। कार्यक्रम में ब्लाक के अधिकारी-कर्मचारी, ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। अंत में उपस्थित लोगों को मिठाई वितरित कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई।