नवदुर्गा कमेटी जनवार में नए पदाधिकारियों का गठन, प्रेमशंकर बने संरक्षक
रिपोर्ट: अतुल तिवारी
मेजा। वरिष्ठ समाजसेवी अशोक तिवारी के नेतृत्व में नवदुर्गा कमेटी जनवार की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कमेटी के पदाधिकारियों का पुनर्गठन किया गया, जिसमें समाज के वरिष्ठ एवं युवाओं को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। गठन के क्रम में प्रेमशंकर तिवारी को संरक्षक, रविंद्र नाथ तिवारी को अध्यक्ष तथा आशु तिवारी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अलावा संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से कई अन्य सदस्यों को भी जिम्मेदारी दी गई। नवनियुक्त सदस्यों में तीरथराज तिवारी, समाजसेवी सिद्धांत तिवारी, सुरेंद्रनाथ तिवारी (पप्पू तिवारी), अतुल तिवारी, आलोक तिवारी, शंभूनाथ केशरी, रमाकांत तिवारी, संजय तिवारी, चिंतामणि तिवारी, विजय शंकर तिवारी, दयानंद तिवारी, शोभनाथ तिवारी, रामबाबू तिवारी, उमाशंकर तिवारी, विनोद तिवारी तथा ओम तिवारी शामिल हैं। बैठक में उपस्थित समाजसेवियों ने कहा कि नवदुर्गा कमेटी का उद्देश्य गांव और क्षेत्र के सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजनों को सफलतापूर्वक संपन्न कराना है। नए पदाधिकारियों ने भी जिम्मेदारी को ईमानदारी और निष्ठा से निभाने का संकल्प लिया।