मेजा/इलाहाबाद
बृहस्पतिवार की देर रात अछोला के रहने वाले संदीप शुक्ला की मोबाईल मेजारोड रेलवे स्टेशन से चोरी हो गई संदीप शुक्ला इलाहाबाद सहर किसी काम से गये थे आते वक्त उन्हें देर हो गई और इलाहाबाद त्रिवेणी एक्सप्रेस से मेजारोड रेलवे स्टेशन पहुंचे रात लगभग बारह बजे के आस -पास मेजारोड स्टेशन पहुंचे काफी रात होने के कारण संदीप मेजारोड रेलवेस्टेशन पर ही सो गये और जब उनकी नींद खुली तो उनकी मोबाईल गायब थी। ऐसी ही एक घटना दो दिन पहले और हुई थी रात में ही एक युवक की मोबाईल चोरी हुई थी जिसकी शिकायत युवक ने मेजा के रेलवे पुलिस बल को मौखिक दी थी।। मेजा से कुमार सत्यम गौर की रिपोर्ट