पार्टी और संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान बेहद अहम – संजय गौतम
रिपोर्ट;अतुल तिवारी
मेजा, प्रयागराज। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के मंत्री डॉ. रामदास आठवले और प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता के आह्वान पर प्रयागराज जिलाध्यक्ष संजय गौतम की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पार्टी और संगठन की मजबूती के लिए चलाए जा रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई और आगामी जिला पंचायत चुनाव को लेकर नई रणनीति बनाई गई।
बैठक में कई भावी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी भी शामिल हुए जिन्होंने पार्टी के प्रति जोश और उत्साह व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष संजय गौतम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि –
“पार्टी और संगठन की मजबूती के लिए हर कार्यकर्ता को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों पर चलने वाली पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाना होगा। इसके लिए ब्लॉक, तहसील और जिला स्तर पर प्रत्येक पदाधिकारी को 10-10 कार्यकर्ताओं की टीम बनाकर क्षेत्र में सदस्यता अभियान चलाना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक कार्यकर्ता डोर-टू-डोर जाकर लोगों को पार्टी से जोड़ता है, तो आने वाले समय में पार्टी की जमीनी पकड़ मजबूत होगी और पार्टी अपने सिंबल पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ सकेगी। बैठक में आगामी जिला पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से चर्चा के बाद नई चुनावी रणनीति बनाने का भी निर्णय लिया गया। इस दौरान संकेत दिया गया कि पार्टी अपने सिंबल पर सभी विधानसभाओं से प्रत्याशी उतार सकती है। इसी क्रम में जिले के महामंत्री अशर्फी लाल पटेल ने कहा कि –“संगठन की असली ताकत कार्यकर्ता होते हैं। प्रत्येक कार्यकर्ता को सदस्यता अभियान और जन-जागरूकता को अपनी पहली प्राथमिकता बनानी चाहिए।” बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष नीरज जैसल, मोहम्मद समर खान, शंकर लाल प्रजापति, इंद्रेश जैसल, विनय कुमार जैसल और दीपक चंद्र जैसल समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
