बाढ़ के बीच पिता का संघर्ष: बच्चे को सिर पर उठाकर सीवर के पानी में चल पड़ा, पीछे पत्नी की जद्दोजहद
लेखक: टीम प्रयागराज Live News Express 3 अगस्त 2025
प्रयागराज: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने सभी को भावुक कर दिया है। वीडियो में एक पिता अपने छोटे बच्चे को सिर के ऊपर सुरक्षित पकड़े हुए बाढ़ जैसे गंदे और गहरे पानी में आगे बढ़ता दिख रहा है, जबकि उसकी पत्नी उसके पीछे-पीछे चलती है। कहा जा रहा है कि यह दृश्य प्रयागराज के छोटे बघाड़ा का है, जो इन दिनों भारी बारिश और जलभराव की मार झेल रहा है।
इस वीडियो में दिख रहा है कि पानी सड़क से ऊपर बह रहा है और चारों ओर सीवर जैसा गंदा पानी फैला हुआ है। पिता ने अपने बच्चे को दोनों हाथों से ऊपर उठाकर ऐसे पकड़ रखा है जैसे वह उसे किसी भी कीमत पर इस गंदे पानी से बचा कर सुरक्षित निकालना चाहता है। पीछे पत्नी अपने पति के सहारे धीरे-धीरे उसी गंदे पानी में कदम बढ़ा रही है।
भावुक कर देने वाला दृश्य, सोशल मीडिया पर वायरल
लोग इस दृश्य की तुलना पौराणिक प्रसंग से कर रहे हैं — जब वासुदेव ने श्रीकृष्ण को टोकरी में रखकर उफनती यमुना पार की थी। एक यूज़र ने लिखा:
“यह दृश्य आज के वासुदेव जैसा है। फर्क बस इतना है कि अब टोकरी नहीं, हिम्मत और हाथों का सहारा है।”
यह प्रयागराज है? प्रशासन की पुष्टि नहीं
वीडियो पोस्ट करने वालों का दावा है कि यह दृश्य प्रयागराज का है। हालांकि अभी तक किसी प्रशासनिक अथवा आधिकारिक स्रोत से इस स्थान की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन जो भी हो, यह वीडियो भारत के कई बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों की ज़मीनी हकीकत को सामने लाता है।
जनसुविधाओं पर उठे सवाल
वीडियो को लेकर लोगों में आक्रोश भी है। स्थानीय लोग सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि हर साल इसी तरह की समस्याएं सामने आती हैं, लेकिन सीवर व्यवस्था, जल निकासी और राहत इंतज़ामों में कोई ठोस सुधार नहीं हो पा रहा। यह वीडियो सिर्फ एक परिवार की जद्दोजहद नहीं है, बल्कि यह पूरे सिस्टम से सवाल करता है — कि कब तक लोग अपनों को सिर पर उठाकर जान जोखिम में डालते रहेंगे?
फिलहाल वीडियो की पुष्टि लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस नही करता

