मैजिक वाहन की टक्कर से सब्जी कारोबारी की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

मैजिक वाहन की टक्कर से सब्जी कारोबारी की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

मृतक अभिषेक की मोपेड
मृतक की मोपेड

लेखक:  राजेश गौड़

मेजा, प्रयागराज। प्रयागराज जिले के करछना थाना क्षेत्र के बीरपुर गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 18 वर्षीय सब्जी कारोबारी की मौत हो गई। यह हादसा सोमवार सुबह प्रयागराज–मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ, जब युवक मंडी के लिए सब्जी लेने जा रहा था।

जानकारी के अनुसार, मृतक अभिषेक कुमार केसरवानी पुत्र देवी शंकर उर्फ बड़कऊ केसरवानी, मोपेड बाइक से सुबह करीब 8 बजे मेजारोड स्थित नवीन मंडी जा रहे थे। जैसे ही वह समहन गांव के टिकुरी बस्ती के पास पहुंचे, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक अनियंत्रित मैजिक वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे के बाद अभिषेक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मेजारोड चौकी प्रभारी रमेश कुमार सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवक को तत्काल एंबुलेंस से सीएचसी रामनगर भेजवाया गया। जहां डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना जब परिजनों को मिली तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि मृतक के पिता देवी शंकर उर्फ बड़कऊ केसरवानी मुंबई की एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं, जिनमें अभिषेक दूसरे नंबर पर था। वह मेहनत करके अपने परिवार के लिए सब्जी व्यवसाय कर रहा था।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भी आक्रोश देखा गया, जिन्होंने सड़क पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने