डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जयंती पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जयंती पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस

लेखक: कुमार सत्यम गौड़

प्रयागराज। अमृत एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट प्रयागराज के तत्वावधान में गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कॉलेज, भिदिउरा, थरवई में भारत रत्न एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने शिक्षा जगत में डॉ. राधाकृष्णन के योगदान को याद करते हुए उन्हें आदर्श शिक्षक और महान दार्शनिक बताया। सभा को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष तीर्थराज विश्वकर्मा ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन ने शिक्षा को केवल ज्ञानार्जन का साधन नहीं, बल्कि समाज और मानव जीवन के संस्कार का माध्यम माना। उनका विश्वास था कि एक आदर्श शिक्षक विद्यार्थियों के भविष्य के साथ-साथ राष्ट्र की प्रगति का मार्ग भी प्रशस्त करता है। हमें उनके विचारों से प्रेरणा लेकर शिक्षा को मानवता और राष्ट्रोत्थान की शक्ति बनाना चाहिए।

इस अवसर पर मिथिलेश मौर्य, साहिल पुष्पकर, प्रियांशु, अखिलेश कुमार, बृजेश यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने