मांडा थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन लोगों की गला रेत कर हत्या प्रशासन अलर्ट पर 🔪🔪🔪
![]() |
तश्वीरें लेते हुए पुलिस अधिकारी |
प्रयागराज
मेजा (मांडा)
मांडा थाना क्षेत्र के आंधी गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई । घर में पिता माँ और बेटी रहती थी। पिछले रात को हुए इस निर्मम हत्या के बाद से पूरे गांव भर में एक भय का मौहाल बना हुआ है । मामला बड़ा ही संगीन बताया जा रहा है । जिनकी हत्या की गई उनके नाम क्रमशः पिता नंदलाल यादव (50) पुत्र जोखुराम , छबीला देवी (48) पत्नी नंदलाल और बेटी राजदुलारी (16) बीती रात को अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी ।
कमरे में लोहे के रखे आलमारी और बक्से में से समान बिखरे हुए होने पर वहाँ के लोगो ने इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी । जिससे पुलिस वहाँ मौके पर आकर उन शवों का पोस्टमार्टम कर मामले की करवाई करने की बात कही ।
मेजा (मांडा)
मांडा थाना क्षेत्र के आंधी गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई । घर में पिता माँ और बेटी रहती थी। पिछले रात को हुए इस निर्मम हत्या के बाद से पूरे गांव भर में एक भय का मौहाल बना हुआ है । मामला बड़ा ही संगीन बताया जा रहा है । जिनकी हत्या की गई उनके नाम क्रमशः पिता नंदलाल यादव (50) पुत्र जोखुराम , छबीला देवी (48) पत्नी नंदलाल और बेटी राजदुलारी (16) बीती रात को अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी ।
कमरे में लोहे के रखे आलमारी और बक्से में से समान बिखरे हुए होने पर वहाँ के लोगो ने इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी । जिससे पुलिस वहाँ मौके पर आकर उन शवों का पोस्टमार्टम कर मामले की करवाई करने की बात कही ।