उप स्वास्थ्य केन्द्र का 40 साल बाद हुआ उद्घाटन, ग्रामीणों में खुशी की लहर

 उप स्वास्थ्य केन्द्र का 40 साल बाद हुआ उद्घाटन, ग्रामीणों में खुशी की लहर

हॉस्पिटल का फीता काटते ब्लाक प्रमुख पप्पू गौतम

रिपोर्ट: अतुल तिवारी

मेजा, प्रयागराज। विकासखंड उरूवा के परानीपुर ग्राम पंचायत में बने सामुदायिक उप स्वास्थ्य केन्द्र में आखिरकार 40 साल बाद डॉक्टरों की तैनाती और स्वास्थ्य सेवाओं की शुरुआत हो गई। लंबे समय से उपेक्षित पड़े इस उपकेंद्र का उद्घाटन प्रमुख प्रतिनिधि उरूवा पप्पू गौतम ने फीता काटकर किया। इस मौके पर एसीपी मेजा और मेजा इंस्पेक्टर भी मौजूद रहे।

40 साल से उपेक्षा का शिकार था उप स्वास्थ्य केन्द्र

गौरतलब है कि परानीपुर ग्राम पंचायत में बना यह उप स्वास्थ्य केन्द्र पिछले चार दशकों से बंद पड़ा था। ग्रामीणों को इलाज के लिए कई किलोमीटर दूर स्थित सीएचसी रामनगर या फिर निजी क्लीनिकों पर निर्भर रहना पड़ता था। स्वास्थ्य सेवाओं की कमी से ग्रामीण लंबे समय से परेशान थे।

पत्रकार और प्रतिनिधि की मेहनत रंग लाई

ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर पत्रकार राहुल मिश्रा ने प्रमुख प्रतिनिधि पप्पू गौतम को अवगत कराया। इसके बाद पप्पू गौतम ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए सीधे उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, डीएम प्रयागराज मनीष वर्मा और सीएमओ प्रयागराज तक शिकायत पहुंचाई। लगातार प्रयासों और पत्राचार के बाद आखिरकार प्रशासन को कदम उठाना पड़ा और डॉक्टरों की टीम को गांव भेजा गया। रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत डॉक्टरों की टीम परानीपुर पहुंची। यहां ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और मुफ्त दवाइयां वितरित की गईं। इससे गांव में उत्साह का माहौल देखने को मिला।

उपकेंद्र के जीर्णोद्धार की मांग

उप स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन करने के बाद पप्पू गौतम ने कहा कि उपकेंद्र की इमारत जर्जर हो चुकी है। उन्होंने तत्काल फोन पर जेई को स्थलीय निरीक्षण कराने का निर्देश दिया और जल्द से जल्द रिपोर्ट शासन को भेजने के लिए कहा। पप्पू गौतम ने आश्वासन दिया कि न केवल परानीपुर बल्कि आसपास के अन्य उप स्वास्थ्य केन्द्रों को भी जल्द दुरुस्त करने का अभियान शुरू होगा।

ग्रामीणों ने की प्रशंसा

ग्रामीणों ने प्रमुख प्रतिनिधि पप्पू गौतम और पत्रकार राहुल मिश्रा के प्रयासों की जमकर सराहना की। इस दौरान दिलीप पांडे, लवकुश शुक्ला, अजय शुक्ला, आदर्श मिश्रा, गोरे शुक्ला सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। ग्रामीणों ने कहा कि यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

उद्घाटन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान सीएचसी रामनगर अधीक्षक चंद्रशेखर गुप्ता सहित डॉक्टरों की टीम मौजूद रही। ग्रामीणों ने डॉक्टरों का स्वागत कर उनका आभार जताया।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने