भाजपा मण्डल मेजा के पदाधिकारियों की हुई घोषणा
मेजा/प्रयागराज विधानसभा मेजा को मज़बूती देते हुए भारतीय जनता पार्टी जिला प्रयागराज यमुनापार जिलाअध्यक्ष के निर्देशानुसार मण्डल मेजा के मण्डल अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद पटेल द्वारा मेजा मण्डल पदाधिकारीयो, सेक्टर संयोजक व कार्यकारणी के सदस्यों की नियुक्ति की गई,
मण्डल मेजा के इन पदाधिकारीयों की हुई नियुक्ति--
मण्डल उपाध्यक्ष- सुषमा सिंह
मण्डल उपाध्यक्ष- रमाकान्त पाण्डेय
मण्डल उपाध्यक्ष- नवीन उपाध्याय
मण्डल उपाध्यक्ष- गामा लाल पटेल
मण्डल उपाध्यक्ष- संदीप मिश्रा
मण्डल उपाध्यक्ष- मीरा पटेल
मण्डल महामंत्री राजीव तिवारी
मण्डल महामंत्री-कमलेश मिश्रा
मण्डल मंत्री- अखिलेश अवस्थी
मण्डल मंत्री- राजू बिन्द
मण्डल मंत्री संजय तिवारी
मण्डल मंत्री अमरेश तिवारी
मण्डल मंत्री गेंदा लाल आदिवासी
मण्डल मंत्री- पंकज राव
कोषाध्यक्ष हीरालाल दुबे
मण्डल मीडिया प्रभारी- पण्डित मुकेश तिवारी।
संगठन को मजबूत बनाना के लिए सभी पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया है, मण्डल मीडिया प्रभारी पंडित मुकेश तिवारी ने कहा कि हम लोग निस्वार्थ भाव से मेजा विधानसभा में जनता के लिए काम किये है और कर रहे है, संगठन द्वारा जो ज़िम्मेदारी मुझे मिली है मैं अपने कार्यो का ईमानदारी से निर्वहन करूँगा। बता दे कि पँडित मुकेश तिवारी विधायक मेजा के मीडिया प्रभारी रहे है। उनके कार्यो को देखते हुए उन्हें यह दायित्व सौंपा गया।