ट्रेन से दो भागों में कटा मिला युवक
लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस की रिपोर्ट
मेजा थाना क्षेत्र के दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर शनिवार सुबह उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब मेजारोड ओवर ब्रिज के पास डाउन लाइन रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। शव देख आसपास मौजूद लोगों में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। मृतक की पहचान सुभाष त्रिपाठी पुत्र स्वर्गीय महेश त्रिपाठी निवासी पंडित का पुरा के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत मेजा पुलिस को दी।
सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने घटना के समय कुछ देखने या सुनने की पुष्टि नहीं की। वहीं, शव की स्थिति को देखते हुए यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मौत दुर्घटना, आत्महत्या या किसी अन्य कारण से हुई है।
घटना की खबर पूरे क्षेत्र में तेजी से फैल गई और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए। इससे कुछ समय के लिए रेल मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रही। रेलवे कर्मियों ने भी मौके पर पहुंचकर ट्रैक से भीड़ को हटाने और यातायात बहाल करने में मदद की।
मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद उनका रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि सुभाष त्रिपाठी सुबह घर से निकले थे, लेकिन वे कहां जा रहे थे और वहां कैसे पहुंचे, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल मामले की गहन जांच की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि घटना से जुड़े तथ्यों का पता लगाया जा सके। इस घटना से पूरे इलाके में शोक और दहशत का माहौल है।