मुझे सत्ता नही मेजा का भविष्य चाहिए - बाबा तिवारी
बाबा तिवारी 'सर्वेश' |
मेजा/प्रयागराज
बहुजन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार बाबा तिवारी ने कहा कि मैं मेजा का एक आम आदमी हूँ , मग़र मेरे क्षेत्र के सम्मानित जनता के हुंकार पर उनके सम्मान के लिए हमेशा से लड़ता आया हूँ, और आगे भी लड़ाई जारी रहेगी, जिस तरह से जनता जनार्दन मेरे साथ कन्धे से कन्धा मिला कर चल रही है, मुझे पूरा यकीन है, मेजा की जनता इस बार इतिहास रचेगी, पिछले कई वर्षों से मेजा के जनता को ठगा जा रहा है, मग़र अब मेजा की जनता ठगने वालो का बोरिया बिस्तर बांध घर भेजने का प्रण ले लिया है। मैं खुले शब्दो मे कहना चाहता । विपक्ष द्वारा मुझे रोकने का प्रयास जारी है। मग़र मैं मेजा पर किसी बाहरी का कब्जा अपने अंतिम साँस तक नही होने दूंगा बातचीत के दौरान बाबा तिवारी ने कहा कि मेरा हौसला मेरी ताकत मेरी समान्नित जनता है। जो इस बार है इतिहास रचने जा रही है।
Tags
यूपी चुनाव 2022