सिरसा पुलिस राकेश राय को मिली बड़ी कामयाबी..

सिरसा चौकी प्रभारी को मिली बड़ी सफलता बोलेरो जीप मे लदी 55 पेटी मे रखी 2640 सीसी जहरीली शराब बरामद।दो लोग गिरफ्तार।बोलेरो जीप नं यूपी 70/ई .ए. -3157 को मेजा पुलिस ने कब्जे मे लिया।
मेजा थाने के सिरसा चौकी प्रभारी राकेश राय ने सिरसा गंगा पीपा पुल के पास से कामयाबी की हासिल।बरामद शराब की कीमत लगभग एक लाख सत्तर हजार रुपए।
इस मामले मे मुकदमा अपराध सं.303/18 भा.द.बि.की धारा 255/256/272/420 व उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 60/60(03)72 का मामला दर्ज कर जेल भेजा गया
मेजा से संजय शुक्ला की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने