दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास एवं सम्मान के साथ मनाया गया

दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास एवं सम्मान के साथ मनाया गया

स्कूल में मौजूद शिक्षक व बच्चे

रिपोर्ट: अतुल तिवारी,प्रयागराज

मेजा/प्रयागराज:  5 सितंबर 2025
दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास, सम्मान और आभार की भावनाओं के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में एक भव्य समारोह आयोजित हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ ने मिलकर अपने गुरुओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक विधि से हुई। चेयरमैन श्री सुशील मिश्रा, मैनेजर डॉ. (श्रीमती) स्वतंत्रा मिश्रा एवं वाइस-प्रिंसिपल श्री सृजन मिश्रा सहित शिक्षकों और छात्रों का स्वागत पुष्पमालाओं, तिलक एवं आरती के साथ किया गया। इसके बाद ज्ञान और प्रकाश के प्रतीक दीप प्रज्वलन कर समारोह की औपचारिक शुरुआत की गई।

कक्षा 9वीं की छात्राओं ऋषिका और अनन्या ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए शिक्षकों के अमूल्य योगदान को भावपूर्ण शब्दों में याद किया। इसी क्रम में कक्षा 10वीं की सौम्या सैनी ने सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया।

समारोह की सबसे मनमोहक झलक यूकेजी कक्षाओं के नन्हे-मुन्नों की नृत्य प्रस्तुति रही। उनकी मासूम मुस्कान और ऊर्जा से पूरा वातावरण उल्लास से भर उठा। कक्षा 9वीं की सृष्टि जायसवाल ने अपने प्रभावशाली भाषण में शिक्षक दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए शिक्षकों को सच्चा मार्गदर्शक और आदर्श बताया।

इसके अलावा कक्षा 8वीं की छात्राओं ने जोश से भरपूर डांस मिक्स प्रस्तुत किया, जिसने सभागार को तालियों से गूंजा दिया। समारोह के दौरान चेयरमैन और मैनेजर ने स्वयं मंच पर आकर शिक्षकों को उपहार प्रदान किए, जो सम्मान और आभार का प्रतीक थे। यह आयोजन बेहद सफल रहा और शिक्षकों के अमूल्य योगदान के प्रति एक सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में यादगार बन गया। जैसे ही कार्यक्रम समाप्त हुआ, पूरे विद्यालय परिसर में “हैप्पी टीचर्स डे” की शुभकामनाएँ गूंजने लगीं और हर चेहरा मुस्कान, यादों और कृतज्ञता से खिला हुआ नजर आया। कार्यक्रम के अंत में शिक्षिका श्रुति ब्रह्मा द्वारा एक प्रभावशाली वोट ऑफ थैंक्स स्पीच दी गई, जिसमें उन्होंने बच्चों द्वारा किए गए इस सुंदर आयोजन की सराहना की और सभी को धन्यवाद दिया। इस पूरे आयोजन का सफल संचालन ऑफिस बेयरर श्री आशीष मैनी और कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया, जिन्होंने अपनी मेहनत और समर्पण से इस समारोह को अविस्मरणीय बना दिया।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने