छात्र की मौत के बाद यूनाइटेड के छात्रों ने जम कर काटा बवाल

लाइव न्यूज एक्सप्रेस



औद्योगिक थाना क्षेत्र के यूनाइटेड कालेज के पास तीन दिन पहले कालेज के बाहर दो छात्रों को गोली मारी गई थी।
जिसमे मेजा थाना क्षेत्र के मवैया गाँव के शिवम शुक्ला को तीन गोली मारी गई थी जिनकी लखनऊ पी0जी0आई में इलाज के दौरान मौत गो गई।
जिस कारण यूनाइटेड के छात्र सड़क पर उतर आये  और जम कर काटा बवाल उनकी मांग जल्द से जल्द हत्यारो की गिरफ़्तारी हो और उन्हें कड़ी से कड़ी सज़ा मिले। छात्रों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ़ भी नारे बाज़ी की कई थानों के पुलिस के साथ एस0एस0पी यमुनापार मौके पर पहुंच कर छात्रों को हत्यारो की गिरफ़्तारी की  सांत्वना देते हुए छात्रों को समझा बुझा कर सांत करवाया और कालेज के लापरवाही को देखते हुये तत्काल कॉलेज के कुछ स्टाफों को सस्पेंड कर दिया,
जल्द से जल्द पकड़े जाएंगे अपराधी-एस एस पी यमुनापार

रिपोर्ट- कुमार सत्यम गौर
मेजा इलाहाबाद लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस

1 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने