खबर मेजा /इलाहाबाद बछड़े की लास देख बुलाया डायल 100

ख़बर मेजा/ इलाहाबाद
मेजा थान क्षेत्र के जेरा गांव में गंगा किनारे बोरे में मरे बछड़े को देख गाँव वालों को हुई संका गाँव वालों को लगा किसी महिला को मार के फेका गया है। गाँव वालों ने इसकी सूचना तुरन्त डायल 100 को दी। जब  मेजा पी0आर0 बी 106, डायल 100 पहुंची तो देखा कि उस बोरे में किसी ने मरे हुये बछड़े को  फेका है।

रिपोर्ट लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने