पत्रकार संजय तिवारी के घर पर जान लेवा हमला

बैंकिंग/ न्यूज लखनऊ

राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र में रजनी खण्ड 2 निवासी पत्रकार संजय तिवारी के घर पर जानलेवा हमला 2 अप्रैल रात 8:30 बजे हुआ।जिससे पत्रकार संजय तिवारी के भाजे के मुँह पर बंदूक की बट से वार किया गया।और पत्रकार संजय तिवारी की चैन लूटी गयी।हमलावरों की संख्या 20 - 25 लोगों की थी।पर अभी तक आशियाना थाना की पुलिस किसी को भी हिरासत में नहीं ले पायी हैं।पीड़ित पत्रकार संजय तिवारी और परिवार एवं क्षेत्र के लोग करेंगे।आज 11 बजे आशियाना थाना का घेराव।अभी तक नहीं हुई पीड़ित पत्रकार संजय तिवारी की कार्यवाही।

सूत्रों के अनुसार:- सपा नेत सतीश यादव के दबाव में नहीं हो रही है पीड़ित पत्रकार संजय तिवारी की करवाई।
अभी हाली में कुछ दिन पहले घुस खोर पाँच थानों की अदल बदल एसएसपी आदेश अनुसार हुआ था।उस में से एक थाना आशियाना थाना भी।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने