मेजा/प्रयागराज (पियूष मिश्रा)नेशनल हाइवे प्रयागराज वाया मिर्जापुर मेजा थाना क्षेत्र के विसहिजन लखनपुर गाँव के समीप प्रयागराज की तरफ से तेज़ रफ़्तार कार बाइक सवार को टक्कर मारते हुए रोड किनारे लगे पोल से जा टकराई जिसमे बाइक सवार जनवारी पुत्र रामचंन्द्र उम्र लगभग 45 साल सहित कार सवार दो लोगो को चोंटे आई है। बता दे कि प्रयागराज की तरफ़ से आ रही कार सेम दिशा से जा रही बाइक सवार को ज़ोरदार टक्कर मारते हुए सड़क के किनारे पोल से जा टकराई, कार में कुल चार लोग सवार थे, जिसमे से दो महिलाओं को गंभीर चोटें आई है। मौके पर पहुची मेजारोड पुलिस।