किशोरी के ऊपर गिरी आकाशीय बिजली, मौके पर ही दर्दनाक मौत

खेत में काम कर रही किशोरी के ऊपर गिरी आकाशीय बिजली, मौके पर ही दर्दनाक मौत

Live news express


प्रयागराज।घूरपुर: प्रयागराज के घूरपुर थाना क्षेत्र स्थित बिरवल गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ, जब खेत में काम कर रही 16 वर्षीय किशोरी गरिमा निषाद की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


बारिश के दौरान खेत में कर रही थी काम

मूल रूप से करैलाबाग निवासी गरिमा निषाद पिछले कुछ वर्षों से अपनी मां रुक्मिणी, भाइयों अमन व आदित्य और बहनों मुस्कान व दीपिका के साथ अपने ननिहाल बिरवल गांव में रह रही थी। शुक्रवार दोपहर वह रोज़ की तरह खेत में काम करने गई थी। इसी दौरान मौसम ने अचानक करवट ली और तेज बारिश शुरू हो गई।


तेज़ बारिश से बचने से पहले ही अचानक आकाशीय बिजली गरिमा के ऊपर गिर गई। बिजली गिरने के कारण वह गंभीर रूप से झुलस गई और मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ी। खेत में मौजूद लोगों और परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


ग्रामीणों में पसरा मातम

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशोरी की आकस्मिक और दर्दनाक मौत से न सिर्फ उसके परिवार बल्कि पूरे बिरवल गांव में गम का माहौल है। स्थानीय लोगों ने गरिमा को मेहनती और मिलनसार बताया। ग्रामीणों के अनुसार, गरिमा अपने परिवार की बड़ी उम्मीद थी और खेती में हाथ बंटाने के साथ-साथ पढ़ाई में भी अच्छी थी।


बिजली गिरने की घटनाओं में बढ़ोतरी

इस प्रकार की घटनाएं मानसून के मौसम में लगातार देखने को मिल रही हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि तेज़ बारिश और गरज-चमक के दौरान खुले स्थानों जैसे खेत, मैदान या पेड़ों के नीचे खड़ा रहना जानलेवा साबित हो सकता है। प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से भी समय-समय पर अलर्ट जारी किए जाते हैं, लेकिन जागरूकता की कमी के चलते हर साल दर्जनों लोगों की जान चली जाती है।


प्रशासन से मदद की गुहार

गरिमा की मौत के बाद ग्रामीणों और परिवार ने शासन-प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की है। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने भी मामले को गंभीरता से लिया है और पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से सहायता दिलाने की मांग की है। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर बताई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने