बीईओ उरुवा ने प्रधानाध्यापकों संग विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक की
लेखक: कुमार सत्यम गौड़
मेजा। ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) उरुवा के सभागार में शनिवार को अगस्त माह की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। यह बैठक महानिदेशक स्कूल शिक्षा, राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज के आदेशानुसार आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) उरुवा वरुण मिश्रा ने की।
बैठक में विकास खंड उरुवा के सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व इंचार्ज प्रधानाध्यापकों ने सहभागिता की। बीईओ ने लगभग दो घंटे तक विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए शासन से आए दिशा-निर्देशों का समय से पालन सुनिश्चित करने पर बल दिया।
बैठक के दौरान निम्न बिंदुओं पर विशेष रूप से समीक्षा की गई—
- यू-डाइस पोर्टल पर छात्र प्रोफाइल व ड्रॉप बॉक्स में दर्ज विद्यार्थियों का संबंधित विद्यालयों में इंपोर्ट।
- प्रत्येक विद्यालय द्वारा प्रेरणा पोर्टल पर समय सारणी अपलोड करना।
- डीबीटी कार्यों का शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाना।
- इंस्पायर अवार्ड हेतु उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों से कम से कम पांच बच्चों का पंजीकरण।
- गणित, अंग्रेजी, विज्ञान व सामान्य ज्ञान के ओलंपियाड प्रतियोगिता में बच्चों की भागीदारी।
- शैक्षिक सत्र 2025-26 में नए छात्रों के नामांकन व पुराने छात्रों के सत्यापन की स्थिति।
- जर्जर भवनों की सूचना और ऑपरेशन कायाकल्प की 22 पैरामीटर पर प्रगति रिपोर्ट।
- कंपोजिट धनराशि के व्यय का विवरण विद्यालय की बाहरी दीवार पर अंकित कराना।
- एमडीएम में मानक के अनुसार रसोईया चयन की समीक्षा।
- समर्थ ऐप पर दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति प्रतिदिन अपडेट करने की स्थिति।
- विद्यालय समय में शौचालय की उपलब्धता व अद्यतन शिक्षक डायरी का रख-रखाव।
बैठक के अंत में संविलियन विद्यालय समोगरा, उरुवा की सहायक अध्यापिका संध्या पाल ने बीईओ वरुण मिश्रा के व्यक्तित्व और कार्यशैली पर आधारित अपनी स्वरचित रचना सुनाकर सभी को भावविभोर कर दिया। उन्होंने अपनी कविता की पंक्तियाँ “हरि का वाहन कहलाये जो, खगेस उसी को कहते हैं। अपने बीईओ वन आये जो, वरुनेस उन्हीं को कहते हैं।।” बीईओ को मान-पत्र के रूप में भेंट की।
बीईओ ने शिक्षिका का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कविता का विषय अतिशयोक्ति पूर्ण अवश्य है, लेकिन शब्द, भाव और साहित्य सौंदर्य में कहीं भी अतिशयोक्ति नहीं है।
इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ उरुवा के अध्यक्ष विनोद मिश्रा, एआरपी अजीत मिश्रा, रामानंद शुक्ला, जगदीश मिश्रा, राजेश मिश्रा, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद शुक्ला, मंत्री संदीप पांडेय सहित दर्जनों प्रधानाध्यापक व इंचार्ज अध्यापक मौजूद रहे।