कोई टाइटल नहीं

खबर मेजा / इलाहाबाद

बड़ी बहन के डांटने पर ग़ुस्से में घर से भागी छोटी बहन

मेजारोड कठौली ग्राम निवासी गुलाब शंकर सोनकर की छोटी लड़की शबनम(बदला नाम)  उम्र अठ्ठारह वर्ष नैनी से आईटीआई की पढ़ाई कर रही थी जिसका हाल में ही परीक्षा दिया था।
परीक्षा में शबनम(बदला नाम)  परीक्षा में अंक कुछ कम था जब इसकी जानकारी बड़ी बहन को हुई तो उसने गुस्से में आकर शबनम को पढ़ाई के विषय मे लेकर डांट लगाई जो छोटी बहन को रास नही आया और उसने तत्काल घर छोड़ने का मन बना लिया। और जब घर वालो को पता चला कि शबनम घर पर नही है तो घर वालो ने खोजबीन चालू किया काफी खोजने के बाद जब कोई पता नही चल सका तो परिवार वालो ने तत्काल मेजा चौकी पर चौकी प्रभारि संतोष कुमार सिंह को इसकी सूचना दी।
सूचना पाते ही मेजारोड पुलिस जांच पड़ताल पर निकली
रिपोर्ट-लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने