प्रयागराज से बड़ी खबर मेजा क्षेत्र में कट्टे की नोक पर घर मे घुस कर लाखों की डकैती लोगो के उड़े होश

प्रयागराज से बड़ी खबर मेजा क्षेत्र में कट्टे की नोक पर घर मे घुस कर लाखों की डकैती लोगो के उड़े होश 

घटना स्थल पर जुटी भीड़
घटना स्थल पर लोगो की  भीड़ 




मेजा/प्रयागराज: मेजा थाना क्षेत्र के सोरांव गाँव मे बीती रात पांच लोगों की गैंग घर मे घुस कर  नगदी समेत घर मे रख्हे गहने व जेवरात की लूट की। 

मेजारोड सोरांव  निवासी  संजय शर्मा व नीरज शर्मा दोनों सगे भाई है, जो एक ही मकान में रहते है, बड़े भाई संजय शर्मा रेलवे में पोर्टर के पद पर कार्यरत है, और छोटे भाई नीरज  इलेक्ट्रानिक होलसेलर सप्लायर है, बीते मंगलवार संजय शर्मा रात्रि ड्यूटी पर थे।, व घर मे छोटे भाई नीरज उनकी पत्नी व घर के सभी बच्चे खा पी कर सो गये,लगभग 12:00बजे के आस-पास तकरीबन पांच लोग कट्टे व सरिया से लैश  छत के रास्ते घर मे घुसे।


पीड़ित के घर पर


 घर के कमरे में सो रहे नीरज व उनकी पत्नी को बंधक बना कर, उनके साथ लूट की, नीरज के पास पांच हजार कैश,मोबाइल  व उनकी पत्नी के गले का मंगल सूत्र सहित सभी  गहनों की लूट की। इतने में रात्रि ड्यूटी से छूट कर संजय घर आये, जैसे ही घर का दरवाजा खटख़टाते  हुए अपने बड़े लड़के सत्यम को दरवाजा खोलने के लिए बुलाया। तभी बदमाशो को लगा कि  आस-पास के लोगो आगये है। इतने में ही सभी बदमाश छत के रास्ते से ही भाग निकले। जब नीरज ने अपने बड़े भाई को अपनी आप बीती सुनाई, तो, मेजारोड चौकी पर इसकी सूचना दी, तत्काल चौकी एस0आई0 नवीन सिंह सिपाहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में लगे।


मेजा से कुमार सत्यम गौड़ की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने