स्टेशन रोड पर बुलेट छीनने का प्रयास, भीड़ ने युवकों को दौड़ाया
लेखक: संपादकीय टीम प्रयागराज
प्रयागराज, 31 जुलाई — नैनी स्टेशन रोड पर उस समय अफरातफरी मच गई जब फाइनेंस कंपनी से जुड़े चार युवकों ने एक बुलेट सवार युवक को जबरन रोककर गाड़ी छीनने की कोशिश की। यह नजारा देख मौके पर भारी भीड़ जुट गई, जिसने आरोपित युवकों को दौड़ा लिया। गिरते-पड़ते सभी युवक मौके से भाग निकले।
घटना नैनी पोस्ट ऑफिस के पास की है, जहां विक्रम पाल नामक युवक अपनी बुलेट बाइक से दो अन्य साथियों के साथ कमला नेहरू अस्पताल जा रहे थे। इसी दौरान चार युवक अचानक रास्ता रोककर बुलेट छीनने का प्रयास करने लगे। जानकारी के अनुसार, ये युवक एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से जुड़े थे और लोन रिकवरी के नाम पर जबरदस्ती कर रहे थे।
क्या है मामला?
विक्रम पाल, निवासी सरपतहिया (नैनी), ने बताया कि उन्होंने बुलेट बाइक फाइनेंस कराई थी जिसकी अधिकांश किश्तें चुका दी गई हैं। केवल ₹18,000 की राशि बाकी रह गई है, जिसे जल्द ही जमा करने की बात उन्होंने पहले ही कंपनी को बता दी थी। बावजूद इसके, रिकवरी एजेंट्स ने बीच सड़क पर उनकी बाइक छीनने की कोशिश की।
स्थानीय लोगों की सतर्कता से बची बड़ी घटना
सड़क पर हो रही इस जबरदस्ती को देख स्थानीय लोगों ने मोर्चा संभाल लिया और चारों युवकों को दौड़ा लिया। युवक गिरते-पड़ते भाग निकले, जिससे विक्रम किसी तरह अपनी बाइक लेकर अस्पताल जा सका।
पुलिस कार्रवाई की मांग
घटना के बाद स्थानीय लोगों और पीड़ित विक्रम पाल ने पुलिस से रिकवरी एजेंट्स पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि फाइनेंस कंपनियां अक्सर एजेंट्स के जरिए आम नागरिकों को सरेआम परेशान करती हैं, जो कानूनन गलत है।