मेजा में लूट पर लूट, सीपी साहब कब थमेगा यह सिलसिला? पुलिस की नाकामी पर उठे सवाल

मेजा में लूट पर लूट, सीपी साहब कब थमेगा यह सिलसिला? पुलिस की नाकामी पर उठे सवाल

मेजा थाने की फ़ोटो

लेखक: राजेश कुमार गौड़ सीनियर एडिटर

प्रयागराज/मेजा। मेजा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही लूट की वारदातों ने स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। बुधवार देर शाम हुई ताजा लूट की घटना ने न सिर्फ आम जनता को डराया है, बल्कि यह मेजा पुलिस की विफलता का एक और उदाहरण बनकर सामने आई है।

जानकारी के अनुसार, मेजा खास निवासी इब्राहिम अंसारी को नकाबपोश बदमाशों ने उस वक्त निशाना बनाया जब वह अपने कमरे में मौजूद थे। बाइक सवार आधा दर्जन बदमाश कमरे के अंदर घुस आए और स्वयं सहायता समूह के लगभग डेढ़ से तीन लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए। विरोध करने पर पीड़ित की पिटाई भी की गई, जिससे वह घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित ने मेजा कोतवाली में लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई।

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि यह वारदात मेजा कोतवाली से महज कुछ कदमों की दूरी पर हुई है, जिससे पुलिस की चौकसी और क्षेत्र में गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

पहले भी हो चुकी है लूट, नहीं हुआ खुलासा

महज 15 दिन पहले एक सर्राफा व्यापारी से भी अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने लूट की थी। आज तक उस घटना का भी पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है। अब दोबारा हुई लूट से व्यापारियों और आम नागरिकों में दहशत का माहौल है।

अपराधियों के हौसले बुलंद, पुलिस सिर्फ लीपापोती में लगी

मेजा क्षेत्र में पिछले दो महीनों में लगातार अपराधों की संख्या में इज़ाफा हुआ है, जिसमें लूट, चोरी और हमले जैसी घटनाएं प्रमुख हैं। लेकिन स्थानीय पुलिस न तो कोई सुराग़ जुटा पाई है और न ही कोई ठोस कार्रवाई कर सकी है। इससे स्पष्ट है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस को खुली चुनौती दी जा रही है।

सवाल उठता है: कब थमेगा लूट का यह सिलसिला?

स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों का कहना है कि पुलिस सिर्फ जांच का दिखावा कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। सीपी प्रयागराज से अब यह सवाल उठ रहा है कि आखिर मेजा में कब तक लूट की घटनाएं होती रहेंगी और कब तक पुलिस यूं ही हाथ पर हाथ धरे बैठी रहेगी?


रिपोर्ट: Live News Express  www.livenewsexpress.in

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने