बिग ब्रेकिंग् न्यूज़
खबर मेजा/इलाहाबाद
6 घण्टो के अंदर मेजारोड पुलिस चौकी इंचार्ज संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में जो कि अभी 6 घण्टे पहले 04/04/2018 साम 6 बजे के आस-पास दो साल के बच्चे एजाज की गायब होने की सूचना मिली थी, लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस की ख़बर व विभागी सूचना पर मेजारोड चौकी इंचार्ज संतोष कुमार सिंह खानपुर बच्चे के घर पहुंचे और गायब बच्चे एजाज की खोजबीन में लग गए काभी मशक्कत के बाद बच्चे को खोज निकाला, और बच्चे को उनके माता पिता को सौंप दिया,