श्रीराम कथा के नौवें दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पप्पू गौतम ने की हिन्दू राष्ट्र की मांग

 श्रीराम कथा के नौवें दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पप्पू गौतम ने की हिन्दू राष्ट्र की मांग

पण्डित गौरांगी गौरी, कथा वाचक

रिपोर्ट: अतुल तिवारी

मेजा, प्रयागराज। मेजा तहसील के टांई सरैया गांव में चल रही श्रीराम कथा के नौवें दिन श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। कथा पंडाल में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कथा वाचक गौरांगी गौरी जी के मुखारविंद से निकले अमृतमय वचनों ने भक्तों को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। कल की कथा में भगवान श्रीराम के आदर्श, चरित्र और जीवन मूल्यों का दिव्य वर्णन हुआ। गौरांगी गौरी ने कहा कि —

श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं, जिन्होंने हर परिस्थिति में धर्म, सत्य और कर्तव्य को सर्वोपरि रखा।
उन्होंने बताया कि भगवान राम आदर्श पुत्र हैं जिन्होंने पिता की आज्ञा मानकर वनवास स्वीकार किया, आदर्श भाई हैं जिन्होंने भरत और लक्ष्मण के प्रति प्रेम और त्याग दिखाया, और आदर्श राजा हैं जिन्होंने रामराज्य की स्थापना कर न्याय और करुणा का संदेश दिया। कथा स्थल पर “जय श्रीराम” के जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा। भक्तों की भक्ति और उत्साह देखते ही बन रहा था। इसी दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उरुवा पप्पू गौतम ने कथा स्थल पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा —

समय आ गया है कि हिंदुस्तान को हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाए।” उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए, ताकि सनातन संस्कृति और राष्ट्र धर्म को सशक्त किया जा सके। कथा के समापन की ओर बढ़ते हुए पूरे क्षेत्र में श्रीराम कथा का भक्तिमय माहौल बना हुआ है। श्रद्धालुओं का उत्साह यह दर्शाता है कि श्रीराम कथा ने जनमानस के हृदय में गहरी छाप छोड़ दी है।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने