पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित अर्टिगा कार ने बाइक को मारी टक्कर

मेजा, प्रयागराज  मेजा के लखनपुर पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित अर्टिगा कार ने बाइक सवार युवक व महिला को टक्कर मार दिया जिससे घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के डेलौहां गांव निवासी कौशलेश कुमार ने मेजारोड पुलिस चौकी मे तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को उसके चाचा का लड़का दीपक पटेल उसकी मां को बाइक पर बैठा कर बुआ के यहां प्रयागपुर मांडा जा रहा था कि जैसे ही वह लखनपुर पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा ही था कि सामने से आ रही अनियंत्रित अर्टिगा कार ने टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार उसकी मां व चचेरा भाई दीपक घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं कौशलेश ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने