बरसात से किसानों की तबाही पर बोले भाजपा नेता योगेश शुक्ल, बोले— किसानों के नुकसान की जल्द भरपाई करे सरकार
लेखक: कुमार सत्यम गौड़
प्रयागराज। लगातार तीन दिनों से हो रही भारी बरसात के कारण प्रयागराज जिले के मेजा, कोरांव, करछना और बारा तहसीलों में किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। इस दैवीय आपदा से किसानों को हुए भारी नुकसान पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेश शुक्ल ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। श्री शुक्ल ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और जिलाधिकारी प्रयागराज को पत्र लिखकर किसानों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है। भाजपा नेता ने कहा कि प्रयागराज का यमुनापार इलाका धान की खेती का प्रमुख केंद्र माना जाता है, और यहां के किसान पूरे प्रदेश व देश में धान की आपूर्ति करते हैं। लेकिन बीते तीन दिनों से हुई लगातार बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है, जिससे उनकी उम्मीदें पूरी तरह टूट गई हैं।
योगेश शुक्ल ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार पर पूरा विश्वास है कि किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
उन्होंने जिलाधिकारी प्रयागराज से आग्रह किया कि वे तुरंत प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कराएं और राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करें कि वे किसानों के बीच जाकर नुकसान का सही आकलन करें, ताकि मुआवजे की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जा सके।
श्री शुक्ल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदैव किसानों के हितों की लड़ाई लड़ती रही है और इस आपदा की घड़ी में भी पार्टी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
