सब इंस्पेक्टर चिंतामणि यादव को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई
लेखक: कुमार सत्यम गौड़
मेजा, प्रयागराज। जनपद फतेहपुर के सुल्तानपुर घोष थाने पर तैनात उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर चिंतामणि यादव का ब्रेन हेमरेज से असामयिक निधन हो गया। मूल रूप से प्रयागराज जिले के ग्राम कठौली निवासी चिंतामणि यादव के निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सोमवार को उनके ग्राम सभा कठौली स्थित निज निवास स्थान पर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पुलिस विभाग की ओर से पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। विभागीय परंपरा के तहत गार्ड ऑफ ऑनर (पुलिस सलामी) देकर दिवंगत अधिकारी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अंतिम यात्रा में सैकड़ों ग्रामीण, पुलिस अधिकारी और जवान शामिल हुए। पूरे माहौल में “अमर रहे सब इंस्पेक्टर चिंतामणि यादव” के नारे गूंजते रहे। हर किसी की आंखें नम थीं और वातावरण गमगीन हो गया था। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि चिंतामणि यादव अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान, अनुशासित और मिलनसार स्वभाव के अधिकारी थे, जिन्होंने अपनी सेवा अवधि में विभाग की प्रतिष्ठा बढ़ाई। उन्होंने हमेशा आमजन की सहायता और न्याय की भावना से कार्य किया।
ग्रामीणों ने बताया कि वे जब भी छुट्टी पर गांव आते थे, सभी से आत्मीयता से मिलते और सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहते थे। उनके निधन से गांव और विभाग दोनों ने एक सच्चे सेवाभावी अधिकारी को खो दिया है।
पुलिस विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
