ससुराल से निकली महिला नही पहुंची मायके, रायबरेली में बरामद

ससुराल से मायके निकली महिला नही पहुंची घर


घटनास्थल पर मसुजूद परिजन व पुलिस

लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस की रिपोर्ट

खीरी/प्रयागराज:  खीरी थाना  क्षेत्र के इटवा खुर्द निवासी कुद्दुस अहमद की  पत्नी  आसमा बेगम ससुराल से अपने मायके उभारी थाना घूरपुर के लिए निकली मग़र अपने मायके नही पहुंची, एक दिन बाद जब आसमा के पति कुद्दूस ने आसमा को फोन किया तो उसका मोबाइल स्विचऑफ बता रहा था, तब कुद्दुस ने  ससुराल वालों को फोन कर पता किया तो,  आसमा के घर आने की कोई ख़बर नही मिली, तब  हड़बड़ाहट में दोनो पक्षो ने  आसमा की खोजबींन में  निकल पड़े, मग़र  काफ़ी खोजबीन के बाद भी आसमा का कोई पता नही चल सका।

जांच पड़ताल करती पुलिस


वही आसमा के परिजन ने कुद्दुस व उसके परिवार के ख़िलाफ़ अपनी लड़की के गायब व मार देने की रिपोर्ट लिखवा कर  उनके ख़िलाफ़ कानूनी कार्यवाही की मांग की, और इधर कुद्दुस अपनी बीवी के  खोजबीन में लगा रहा, जब कुद्दुस को उसके ख़िलाफ़ कार्यवाही की सूचना मिली तो, उसने भी अपनी बीवी की गुमशुदगी की खीरी थाने पर तहरीर दी, मोबाइल ट्रैकिंग के मदद से आसमा का लोकेशन रायबरेली में होना पाया गया, कुद्दुस व उसके चचेरे भाई इम्तियाज़ अहमद के साथ ख़िरी पुलिस आसमा के खोज के लिए रायबरेली पहुंची,  जहां रायबरेली पुलिस के मदद से आसमा को सही सलामत बरामद कर लिया गया, सूत्रों की माने तो आसमा किसी अन्य के साथ  भागी थी, बता दे कि आसमा के चार बच्चें भी है।

ख़बरे लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस की


फिर  हुवा परदेशी छिनैती का शिकार


मेजारोड में फिर लिफ़्ट दे कर युवक से लुटा पच्चास हज़ार, युवक मेजारोड बस से उतर कर रामनगर जाने के लिए किसी बाइक सवार से लिफ्ट मांगी, बाइक सवार ने लिफ़्ट दे कर उसे रामनगर तक छोड़ने पर राजी हुवा, और जैसे ही मेजारोड सोरांव पहुंचा की बाइक सवार ने युवक से उसका बैग छीन कर भाग गया, युवक ने अपनी आप बीती लोगो से रोते हुए बताया, युवक कहा का था, किस बाइक सवार ने उसे लुटा,  यह जांच का विषय बना हुआ है। कुछ दिन पहले भी ऐसी ही एक घटना को अंजाम दिया जा चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने