गौरांगी गौरी की कथा श्रवण पान कर जीवन धन्य बनाने पहुंचे पूर्व विधायक उदयभान करवरिया और प्रमुख प्रतिनिधि पप्पू गौतम
रिपोर्ट: अतुल तिवारी
प्रयागराज, उरूवा उरूवा विकासखंड के टाई सरैया गांव में चल रही नौ दिवसीय श्रीराम कथा में रविवार को पूर्व विधायक नीलम उदयभान करवरिया और प्रमुख प्रतिनिधि पप्पू गौतम पहुंचे। दोनों ने कथा व्यास पूज्य पंडित गौरांगी गौरी जी के मुखारविंद से श्रीराम जन्म कथा का श्रवण कर जीवन को धन्य किया।
कथा स्थल पर पहुंचे पप्पू गौतम ने कहा कि — “बड़े भाई नीलम उदयभान करवरिया जी के साथ कथा स्थल आकर प्रभु श्रीराम के जन्म प्रसंग का श्रवण करना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है। भगवान श्रीराम का जीवन आदर्श आज भी समाज को धर्म, सत्य और मर्यादा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।” कथा के दौरान पूरा वातावरण भक्ति और श्रद्धा के रंग में सराबोर हो गया। श्रद्धालु “जय श्रीराम” के उद्घोष से कथा स्थल को गूंजाते रहे।
कथा का समापन 2 नवंबर को सामूहिक विवाह समारोह के साथ होगा। कथा आयोजक प्रदीप कुमार सिंह ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर श्रीराम कथा का श्रवण पान कर अपने जीवन को धन्य बनाएं।

