बीआरसी मेजा में मेडिकल कैंप का आयोजन, 39 दिव्यांग बच्चों की हुई जांच
लेखक: A पटेल शोशल मीडिया हेड
मेजा/प्रयागराज। शासन की मंशा के अनुरूप चल रही समेकित शिक्षा योजना के अंतर्गत दिनांक 02 अगस्त 2025 को बीआरसी मेजा परिसर में विशेष मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों की स्वास्थ्य जांच एवं प्रमाणन करना था, ताकि उन्हें उचित पहचान पत्र (यूडीआईडी कार्ड) उपलब्ध कराया जा सके।
कैंप में प्रयागराज जिले से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने बच्चों की जांच की। इसमें आई सर्जन डॉ. सुभाष चंद्रा, ऑर्थो सर्जन डॉ. सुधांशु मंडल, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. आनंद कुमार जायसवाल, मनोचिकित्सक डॉ. जयशंकर पटेल, आइडियोलॉजिस्ट डॉ. संकल्प शुक्ला एवं फिजियोथेरेपिस्ट राजेंद्र यादव प्रमुख रूप से शामिल रहे।
मेडिकल जांच में कुल 39 दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिनमें
- अस्थि (हड्डी) दिव्यांग: 11
- श्रवण दिव्यांग: 7
- दृष्टि (आंख) दिव्यांग: 4
- मानसिक दिव्यांग: 15
- अन्य: 2
इनमें से कुल 15 बच्चों के लिए मेडिकल प्रमाणपत्र जारी कर यूडीआईडी कार्ड बनाए गए।
इस आयोजन को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज के निर्देशन में एवं खंड शिक्षा अधिकारी मेजा श्री कैलाश सिंह के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। विकास खंड मेजा से आए सभी प्रतिभागी बच्चों को जलपान कराया गया, साथ ही डॉक्टरों की टीम को भी भोजन व जलपान की व्यवस्था की गई।
कैंप के सफल संचालन में बीआरसी रोहित त्रिपाठी, आशीष श्रीवास्तव, विनय द्विवेदी, स्पेशल एजुकेटर अजीत मिश्रा, धीरेन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार गुप्ता एवं परिचारक शिवभान का सराहनीय सहयोग रहा।
