मेजा/प्रयागराज:- जिला प्रयागराज के भाजपा जिला अध्यक्ष शिव दत्त पटेल एक गलत ख़बर के शिकार हुए। जिनका सोसलमीडिया पर जम कर विरोध हुवा। हाल ही में भाजपा नेता योगेश मिश्रा (योगी ) व पुलिस कर्मी से विवाद के बाद, किसी, अख़बार में बिना जानकारी लिए भाजपा जिला अध्यक्ष शिव दत्त पटेल के बारे अख़बार में यह ख़बर लिखी गई कि। जिला अध्यक्ष शिव दत्त पटेल ने कहा कि मैं किसी योगेश मिश्रा योगी को नही जानता, और न ही ऐसे नाम का कोई ब्यक्ति मेरी पार्टी में है। अख़बार में यह ख़बर निकलते ही जिला अध्यक्ष की सोसल मीडिया पर जम कर विरोध होने लगा, मगर जब इसकी जानकारी शिव दत्त पटेल को हुई तो, इन्होंने लिखित तौर पर कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नही थी, जिस वक़्त यह षड्यंत्र रचा जा रहा था, तब मैं काशी क्षेत्र के बैठक में साम सात बजे से रात्रि ग्यारह बजे तक बैठक में ही था। जब मुझे इस मामले की जानकारी हुई,तो मैंने लिखित बयान में बताया कि, मुझे इस मामले को लेकर किसी मीडिया कर्मी का कॉल नही आया और ना ही किसी ने मुझसे कोई जनलरी ली, जिसने भी ख़बर लिखी वो मन गढ़त ख़बर प्रकाशित की गई है। और शिव दत्त पटेल ने बताया कि योगेश मिश्रा (योगी )भारतीय जनता पार्टी के पुराने व लोकप्रिय नेता है। यह विपक्षियों की चाल है, जो हमे तोड़ना चाहते है। मगर उनकी यह चाल असफ़ल रहेगी, हम जीत की ओर अग्रसर है। जो विपक्षियों को रास नही आरही है।
मेजा से कुमार सत्यम शक्ति गौड़ की रिपोर्ट