महाशिवरात्रि पर प्रयागराज में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, जानें कितने लाख लोगों ने गंगा स्नान किया

माघ मेले के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर मंगलवार को करीब 4.15 लाख श्रद्धालुओं ने प्रयागराज पहुंचकर संगम में आस्था की डुबकी लगाई. मेला प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को करीब 4.15 लाख लोगों ने यहां गंगा और संगम में स्नान किया. दारागंज स्थित नागवासुकी मंदिर और यमुना तट स्थित मनकामेश्वर मंदिर में सुबह से ही बड़ी संख्या में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी.
प्रयागराज: माघ मेले के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर मंगलवार को करीब 4.15 लाख श्रद्धालुओं ने प्रयागराज पहुंचकर संगम में आस्था की डुबकी लगाई. मेला प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को करीब 4.15 लाख लोगों ने यहां गंगा और संगम में स्नान किया. दारागंज स्थित नागवासुकी मंदिर और यमुना तट स्थित मनकामेश्वर मंदिर में सुबह से ही बड़ी संख्या में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी.

कल्पवास की समाप्ति के साथ मेला क्षेत्र में बसावट खत्म हो गई है. इसलिए महाशिवरात्रि स्नान पर्व पर स्नानार्थियों के लिए प्रशासन ने छह घाटों की व्यवस्था की है. अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा मेला क्षेत्र में लगभग 650 शौचालयों की भी व्यवस्था की गई है. जिन स्थानों पर शौचालयों की उपलब्धता नहीं है, वहां पर नगर निगम के मोबाइल शौचालयों की व्यवस्था की गई है.

मेला क्षेत्र में अब भी तीन प्राथमिक चिकित्सा केंद्र और एक अस्पताल परिचालन में है. महाशिवरात्रि के स्नान पर्व पर शिव दर्शन की मान्यता होने के कारण सोमेश्वर महादेव, मनकामेश्वर मंदिर और नाग वासुकी मंदिर के आसपास आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं और समुचित पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने