मेजा के टाइसरैया में कथा के तीसरे दिन हुआ दिव्य शिव विवाह प्रसंग, श्रद्धालु हुए भावविभोर

 मेजा के टाइसरैया में कथा के तीसरे दिन हुआ दिव्य शिव विवाह प्रसंग, श्रद्धालु हुए भावविभोर

कथा कहती कथा वाचिका गौरी गौरांगी

अतुल तिवारी की ख़ास रिपोर्ट: 

मेजा, प्रयागराज। मेजा तहसील के टाइ सरैया सोनार का तारा गांव में चल रही सात दिवसीय कथा के तीसरे दिन रविवार को कथा व्यास पूज्या गौरांगी गौरी जी ने भगवान शिव और माता पार्वती के दिव्य विवाह प्रसंग का अत्यंत भावपूर्ण वर्णन किया। कथा के दौरान पूज्या गौरांगी गौरी जी ने कहा कि शिव विवाह केवल एक देव प्रसंग नहीं, बल्कि प्रेम, त्याग और समर्पण का दिव्य संदेश है। जब भक्त अपने जीवन में अहंकार त्याग देता है, तब ही सच्ची भक्ति की प्राप्ति होती है। कथा स्थल पर “हर हर महादेव” और “जय जय शिव शंकर” के गगनभेदी जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। श्रद्धालु नाचते-गाते भक्ति में लीन दिखाई दिए।


कथा सुनते श्रद्धालु

 इस अवसर पर ई. नित्यानंद उपाध्याय (जिला अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद यमुनापार), मोनू उपाध्याय (कार्यक्रम संयोजक), श्री गोविंद सोनार व श्रीमती पिंकी देवी (मुख्य यजमान), रवि तिवारी, अनुज गौड़, प्रमोद पांडे, शिवम सोनी, राजेश सोनार, राहुल पटेल, और अजय उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने