समहन में श्रीमद भागवत कथा का दूसरा दिन: भक्त प्रह्लाद की कथा सुनकर भावविभोर हुए श्रद्धालु
अतुल तिवारी की रिपोर्ट:
मेजा, प्रयागराज। विकास खंड उरुवा के समहन गांव में चल रही सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन मलूक पीठ वृंदावन के पूज्य धनंजय दास महाराज जी ने भक्त प्रह्लाद के जीवन प्रसंग का दिव्य वर्णन किया। कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी और पूरे वातावरण में "नारायण-नारायण" के जयघोष गूंजते रहे।
कथा के दौरान महाराज श्री ने भक्त प्रह्लाद के अटूट विश्वास और भक्ति के माध्यम से यह संदेश दिया कि सच्चे भक्त को ईश्वर हर परिस्थिति में रक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रह्लाद की दृढ़ आस्था ने असुर पिता हिरण्यकशिपु के अत्याचारों को भी निष्फल कर दिया। कार्यक्रम के आयोजक राहुल पांडेय (शुभम), अंकित, कार्तिकेय एवं वेद पांडेय ने बताया कि यह सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा आगामी 29 अक्टूबर तक चलेगी। कथा के मुख्य यजमान हृदय नारायण पांडेय, शिवचंद्र, शशिकांत, सज्जन, रजनीश, राहुल पांडेय, अंकित और कार्तिकेय हैं। कथा व्यास पूज्य राजेंद्रदास देवाचार्य जी महाराज के प्रिय सेवक, मलूक पीठ वृंदावन के धनंजय दास महाराज हैं। आयोजकों ने बताया कि शनिवार का कथा प्रसंग भक्त प्रह्लाद के जीवन से प्रेरणा लेने वाला रहा, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण भक्तों ने भाग लिया। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी अजीत शुक्ला, राहुल मिश्रा, सबल तिवारी सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।आयोजक समिति ने आगामी दिनों में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से कथा श्रवण हेतु उपस्थित होकर जीवन को धन्य करने की अपील की है।
स्थान: समहन गांव, मेजा (प्रयागराज)
कार्यक्रम अवधि: 23 से 29 अक्टूबर तक
कथा व्यास: पूज्य धनंजय दास महाराज, मलूक पीठ वृंदावन
