मेजा में श्रीराम कथा के प्रथम दिन उमड़ा जनसैलाब, गौरांगी गौरी बोलीं— “सीताराम कहिए, जाए विध राखें राम ताहे विधि रहिए”

 

मेजा में श्रीराम कथा के प्रथम दिन उमड़ा जनसैलाब, गौरांगी गौरी बोलीं— “सीताराम कहिए, जाए विध राखें राम ताहे विधि रहिए”

कथा कहती गौरांग गौरी


रिपोर्ट: अतुल तिवारी

मेजा, प्रयागराज।
मेजा तहसील क्षेत्र के टाई सरैया सोनार का तारा गांव में शुक्रवार को शुरू हुई श्रीराम कथा के प्रथम दिवस श्रद्धा और भक्ति का अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा। अंतरराष्ट्रीय कथा वाचिका पूज्य पंडित गौरांगी गौरी जी ने अपने मधुर कंठ और भावपूर्ण वाणी से ऐसा भक्ति वातावरण निर्मित किया कि पूरा गांव “जय श्रीराम” के जयघोष से गूंज उठा। मुख्य यजमान श्री गोविंद लाल पटेल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती चंद्रकली पटेल ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन कर कथा का शुभारंभ किया। कथा के प्रथम दिन पूज्या गौरांगी गौरी जी ने ‘बालकांड’ की महिमा का भावपूर्ण वर्णन करते हुए कहा कि “श्रीरामचरितमानस केवल एक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक मर्यादित कला और भक्ति का साक्षात् मार्ग है।”


जब उन्होंने अपने प्रिय भजन —
“सीताराम सीताराम कहिए, जाए विध राखें राम ताहे विधि रहिए”
गाया, तो श्रोता भाव-विभोर होकर भक्ति सागर में डूब गए। कई श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं और पूरा पंडाल भक्तिरस में सराबोर हो गया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि भोला गौतम, अखिलेश मिश्रा (प्रदेश अध्यक्ष – उत्तर प्रदेश ट्रक एसोसिएशन), जिलाध्यक्ष राम बाबू यादव, ऑडिटर कौशल यादव, नीरज द्विवेदी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और ग्रामीण मौजूद रहे। आयोजक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि श्रीराम कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जा रही है, जो 1 नवंबर तक चलेगी। कथा के समापन के अगले दिन 2 नवंबर को ग्यारह कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह भी संपन्न कराया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने