आंगनबाड़ीकार्यकत्रियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू, दिव्यांग बच्चों की पहचान पर दिया गया विशेष जोर
रिपोर्ट: अतुल तिवारीमाण्डा (प्रयागराज) समेकित शिक्षा के अंतर्गत बीआरसी माण्डा में सोमवार को को-लोकेटेड आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी माण्डा सुश्री नीलम शाक्यवार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया।
प्रशिक्षण के पहले दिन कुल 30 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिव्यांगता से संबंधित विषयों पर प्रशिक्षित किया गया। विशेष शिक्षक विनोद कुमार मिश्रा एवं फूलचंद ने दिव्यांगता के विभिन्न प्रकार, कारण, लक्षण, चिन्हांकन, नामांकन प्रक्रिया और समेकित शिक्षा के अंतर्गत उपलब्ध सुविधाओं पर विस्तार से जानकारी दी। खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री नीलम शाक्यवार ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को विशेष रूप से दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन एवं नामांकन पर ध्यान देने की सलाह दी और कहा कि शिक्षा का अधिकार तभी सार्थक होगा जब हर बच्चा विद्यालय तक पहुंचे।
इस अवसर पर बीआरसी माण्डा के समस्त स्टाफ ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम अगले दो दिनों तक चलेगा, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को समावेशी शिक्षा से संबंधित व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
