मेजा में पूज्य पंडित गौरांगी गौरी जी का भव्य स्वागत, जय श्रीराम के जयकारों से गूंजा वातावरण

मेजा में पूज्य पंडित गौरांगी गौरी जी का भव्य स्वागत, जय श्रीराम के जयकारों से गूंजा वातावरण

कथा वाचक के स्वागत के इंतजार में भक्त

रिपोर्ट: अतुल तिवारी

मेजा, प्रयागराज। मेजा क्षेत्र के टाई सरैया गांव में आयोजित श्रीराम कथा में शामिल होने जा रही अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचिका पूज्य पंडित गौरांगी गौरी जी का गुरुवार की शाम समहन गांव स्थित मानस पेट्रोल पंप पर विश्व हिंदू परिषद यमुनापार जिला अध्यक्ष ई. नित्यानंद उपाध्याय के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।

कथा वाचक पण्डित गौरांगी के स्वागत में विश्व हिंदू परिषद के सदस्य

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं समेत क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोगों ने जय श्रीराम के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना दिया। स्वागत समारोह में नित्यानंद उपाध्याय ने पूज्य कथा वाचिका को हनुमान जी की प्रतिमा और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

नित्यानंद उपाध्याय ने कहा कि “पूज्य गौरांगी गौरी जी जैसी संत विभूतियों का सान्निध्य मेजा क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। उनकी कथा समाज में भक्ति, संस्कार और राष्ट्र भावना का संचार करती है।

समाजसेवी मनीष पाण्डेय ने कथा वाचक का किया स्वागत

पूज्य पंडित गौरांगी गौरी जी ने कहा कि “मेजा की इस पावन धरती पर आकर अत्यंत आनंद की अनुभूति हो रही है। श्रीराम कथा का उद्देश्य समाज में प्रेम, मर्यादा और धर्म की स्थापना करना है।”

वरिष्ठ समाजसेवी सिद्धांत तिवारी ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में सकारात्मक सोच और सांस्कृतिक चेतना को जाग्रत करते हैं।

इस अवसर पर उरुवा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भोला गौतम, संजय शुक्ला, मनीष पांडे, राहुल मिश्रा, अवनीश दुबे, अखिलेश मिश्रा, सबल तिवारी, शशांक द्विवेदी छोटू, शिवम मिश्रा, प्रवीण शुक्ला समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

श्रीराम कथा के आयोजक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि “श्रीराम कथा का तात्पर्य भगवान श्रीराम के आदर्शों से जीवन को आलोकित करना और सत्य, प्रेम व धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्राप्त करना है। यह कथा समाज में मानवता और भक्ति की भावना को सशक्त करती है।”

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने