बीआरसी मांडा में मेडिकल कैंप का सफल आयोजन, 62 दिव्यांग बच्चों ने लिया भाग

बीआरसी मांडा में मेडिकल कैंप का सफल आयोजन, 62 दिव्यांग बच्चों ने लिया भाग

मेडिकल कैंपस

लेखक: पीयूष मिश्रा

मेजा/प्रयागराज:  शासन की मंशा के अनुरूप समेकित शिक्षा योजना के अंतर्गत आज बीआरसी माण्डा परिसर में एक विशेष मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में जिले के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने दिव्यांग बच्चों की स्वास्थ्य जांच की और उन्हें आवश्यक प्रमाणपत्र प्रदान किए।

इस स्वास्थ्य शिविर में कुल 62 दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया, जिनमें:

  • अस्थि दिव्यांग: 15
  • श्रवण दिव्यांग: 8
  • नेत्र (आंख) से दिव्यांग: 5
  • मानसिक दिव्यांग: 34

इनमें से 51 बच्चों के मेडिकल प्रमाण पत्र और यूडीआईडी कार्ड बनवाए गए, जिससे उन्हें सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल सके।

कैंप में जिले से आए प्रमुख विशेषज्ञ डॉक्टरों की सूची इस प्रकार रही:

  • डॉ. सुभाष चंद्रा – नेत्र विशेषज्ञ
  • डॉ. सुधांशु मंडल – अस्थि रोग विशेषज्ञ
  • डॉ. आनंद कुमार जायसवाल – ईएनटी विशेषज्ञ
  • डॉ. जयशंकर पटेल – मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ
  • डॉ. संकल्प शुक्ला – आईडियोलॉजिस्ट
  • राजेन्द्र यादव – फिजियोथैरेपिस्ट

यह कार्यक्रम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रयागराज के निर्देशन में तथा खंड शिक्षा अधिकारी मांडा, श्रीमती नीलम शाक्यवार के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कैंप में विकास खंड माण्डा से आए सभी बच्चों को जलपान की व्यवस्था भी की गई थी। इस आयोजन को सफल बनाने में विनोद कुमार मिश्रा, फूलचंद, मनोज कुमार, हरिश्चंद्र केसरी और राजकिशोर का विशेष योगदान रहा।

यह स्वास्थ्य शिविर न केवल दिव्यांग बच्चों के लिए सहायक सिद्ध हुआ, बल्कि उनके उज्जवल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी रहा।

👉  www.livenewsexpress.in 

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने