मेजा रोड DFC ट्रैक पर कटे हुए सांड का शव बना मुसीबत, बदबू और गंदगी से यात्री परेशान
लेखक: राजेश कुमार गौड़ सीनियर एडिटर, कंटेंट राइटर
मेजारोड/प्रयागराज, 2 अगस्त 2025: मेजा रोड रेलवे क्षेत्र के डीएफसी (डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर) ट्रैक पर शुक्रवार सुबह एक सांड ट्रेन की चपेट में आ गया और कटकर मौके पर ही मारा गया। चौंकाने वाली बात यह है कि 24 घंटे बीत जाने के बाद भी सांड का शव ट्रैक पर पड़ा हुआ है, जिससे स्थानीय यात्रियों और राहगीरों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों की माने तो मृत पशु का शव ट्रैक के पास ही सड़ रहा है और चारों तरफ तेज दुर्गंध फैल रही है। कई जगहों पर कुत्तों को उस शव को नोचते हुए भी देखा गया है, जिससे वहां आने-जाने वाले लोगों में दहशत और घृणा दोनों फैली हुई है। रेलवे प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई सफाई या निष्कासन की कार्यवाही नहीं की गई है।
यात्रियों की परेशानी:
रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले यात्रियों को इस रास्ते से गुजरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ यात्रियों ने मास्क लगाकर जाना शुरू कर दिया है तो कुछ लोग रास्ता ही बदलने को मजबूर हो गए हैं।
स्थानीय निवासियों की नाराजगी:
स्थानीय निवासियों का कहना है कि रेलवे प्रशासन को सूचना दी गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ट्रैक के आसपास की गंदगी और सड़ती लाश के कारण संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है।
प्रशासन की चुप्पी:
रेलवे की तरफ से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है। लोगों की मांग है कि शव को जल्द से जल्द हटाकर पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया जाए, ताकि संक्रमण और गंदगी से राहत मिल सके।
Live News Express की अपील:
हम प्रशासन से अपील करते हैं कि जल्द से जल्द इस मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई की जाए, जिससे आम जनता को राहत मिल सके।