विश्वहिंदू परिषद वृक्षारोपण और अखंड भारत संकल्प की प्रेरक पहल
लेखक: राजेश कुमार गौड़ सीनियर एडिटर
मेजा/प्रयागराज:
काशी प्रांत के यमुनापार स्थित जसरा प्रखंड में विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में एक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला अध्यक्ष श्री नित्यानंद जी के प्रेरणादायक मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य केवल पर्यावरण संरक्षण ही नहीं, बल्कि समाज में "वृक्षो रक्षति रक्षितः" जैसे वैदिक सिद्धांतों की पुनः स्थापना भी रहा। विभिन्न स्थानों पर पीपल, नीम, बरगद और फलदार वृक्ष लगाए गए। इस अवसर पर वक्ताओं ने वृक्षों के धार्मिक, सामाजिक और वैज्ञानिक महत्व को भी रेखांकित किया।
आगामी आयोजन की घोषणा
कार्यक्रम के दौरान प्रखंड स्तरीय एक विशेष बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें आने वाले "अखंड भारत संकल्प दिवस" को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। यह तय हुआ कि 15 अगस्त के आस-पास यह आयोजन खंड व उपखंड स्तर तक आयोजित किया जाएगा, ताकि हर स्तर पर राष्ट्रभक्ति और एकता का संदेश पहुंचे।
प्रमुख निर्णय:
- सभी खंडों में कार्यकर्ताओं की टोली बनाकर आयोजन सुनिश्चित करना।
- युवा वर्ग को विशेष रूप से जोड़ा जाएगा।
- देशभक्ति गीत, वंदे मातरम्, झंडारोहण, और विचार गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।