प्रयागराज: मेजा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में बुधवार को एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गयी।

मेजा से (कुमार सत्यम की रिपोर्ट ) पहली घटना मेजारोड बाजार के पास घटी। मेजारोड-सिरसा मार्ग पर अनियंत्रित पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक में सवार महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची मेजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार शना बानो (25) अपने पति साबिर अली एवं बेटा बाबू निवासी मांडा, बाइक से अपनी बहन के घर सराय इनायत दवा लेने के लिए जा रही थी। साबिर बाइक चला रहा था।

वह मेजारोड बाजार के सिरसा मार्ग के हनुमान मंदिर के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे शना बानो बीच सड़क पर छिटककर जा गिरी और पिकअप चालक कुचलते हुए मौके से भाग निकला। घटनास्थल पर ही शना की मौत हो गई तथा साथ में रहा मासूम बेहोश हो गया। पति साबिर अली बाल-बाल बच गए। 

आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से बेटे को अस्पताल में दाखिल कराया गया। 

मेजारोड बाजार में सड़क पर अतिक्रमण के कारण गाड़ियों से पास लेना भी दूभर हो गया है। जिसके चलते आए दिन घटनाएं घटित हो रही हैं।

वहीं दूसरी घटना गौरा चौकठा के पास घटी। जहां मो.हमीद निवासी पट्टी नाथ राय फेरी करने निकले थे कि अनियंत्रित स्कार्पियो ने उनको टक्कर मार दिया।जिससे उनकी मौत हो गई।मृतक के पुत्र ने मैनू हमीद ने थाना मेजा मे तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने