रक्षाबंधन पर घर लौट रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत,

रक्षाबंधन पर घर लौट रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस फोर्स

लेखक: राजेश कुमार गौड़ सीनियर एडिटर 

प्रयागराज के मेजारोड रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में रक्षाबंधन पर बहन से राखी बंधवाने घर आ रहा युवक ट्रेन की चपेट में आकर मौत का शिकार हो गया। यह घटना उस समय हुई जब युवक डीएफसी ट्रैक पार कर रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेजा थाना क्षेत्र के मेजा खास निवासी 22 वर्षीय अमर सिंह पटेल उर्फ प्रिंस पटेल, पुत्र अरविंद पटेल, उत्तर प्रदेश के इटावा में परिवहन विभाग में संविदा कर्मी के रूप में कार्यरत था। वह रक्षाबंधन की छुट्टी लेकर घर लौट रहा था और शुक्रवार को सुबह एक पैसेंजर ट्रेन से मेजारोड स्टेशन पहुँचा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्टेशन पर थोड़ी देर बारिश के कारण रुके रहने के बाद जैसे ही बारिश थोड़ी कम हुई, अमर सिंह ने डीएफसी ट्रैक पार करने की कोशिश की। इसी दौरान, कान में हेडफोन लगाए होने के कारण उसे तेज़ रफ्तार से आती ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी और वह ट्रेन की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

सूचना मिलते ही मेजा पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन अस्पताल प्रयागराज भेज दिया गया। अमर सिंह अपने परिवार में दो भाइयों में बड़ा था और अभी अविवाहित था। बेटे की असामयिक मौत से उसकी माँ सुनीता देवी और बहन अल्का का रो-रोकर बुरा हाल है।

स्थानीय लोगों में आक्रोश, फुट ओवर ब्रिज की मांग तेज

घटना के बाद स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि डीएफसी ट्रैक बने हुए तीन साल से अधिक हो चुके हैं, लेकिन अभी तक यहाँ कोई फुट ओवर ब्रिज (FOB) नहीं बनाया गया है। जिसके कारण रोजाना सैकड़ों लोगों को जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन पार करनी पड़ती है।

स्थानीय निवासियों और यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द यहाँ एक फुट ओवर ब्रिज बनाया जाए ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने